प्रेस सूची, वर्णनात्मखक सूची, सूचकांक, विषय सूची, अंतरण सूची के रूप में विविध प्रकार का संदर्भ मीडिया इस विभाग में उपलब्धच है तथा शोधार्थियों को उनके अनुसंधान के विषय को ध्याान में रखते हुए मुहैया कराया जाएगा। अनुसंधान कक्ष में इंट्रानेट सुविधा के माध्यधम से चयनित अभिलेख और मानचित्र अभिलेख भी उपलब्ध्न हैं। निजी अभिलेख अनुभाग, प्राच्य् अभिलेख प्रभाग और माइक्रोफिल्म अनुभाग में उपलब्धा अभिलेखों पर विस्तृलत जानकारी हेतु अभिलेख संपत्ति अनुभाग देखें (अभिलेख संपत्ति का लिंक)।
अपनी अभिलेखीय संपत्ति सार्वजनिक करने के लिए राष्ट्री य अभिलेखागार ने ऑनलाइन सर्च पोर्टल अभिलेख पटेल भी शुरू किया हे। अभिलेख पटल में राष्ट्री य अभिलेखागार में स्थित 2.3 मिलियन से अधिक फाइलों का संदर्भ मीडिया है तथा ऑनलाइन देखने के लिए 12,000 डिजिटलीकृत अभिलोख उपलब्धा हैा अध्ये्ताओं से अनुरोध है कि भावी घटनाक्रमों को देखने के लिए www.abhilekh-patal.in [1]पर नजर रखें (बाह्य लिंक)।
Links:
[1] http://www.abhilekh-patal.in