अनुसंधान और संदर्भ
राष्ट्री य अभिलेखागार भारत सरकार के सभी 'लोक' अभिलेखों का संरक्षक है। ये अभिलोख 'वास्त्विक' शोधकर्ताओं के प्रयोग हेतु उपलब्धा है। राष्ट्रीाय अभिलेखागार के अभिलेखों की प्राप्ति लोक अभिलेख नियमावली, 1997 के प्रावधानों द्वारा शासित है। भारतीय शोधकर्ताओं को अपने प्रयोजक विश्वयविद्यालय/ संस्थान से परिचय पत्र प्रस्तुरत करना आवश्यनक है तथा विदेशी नागरिकों को अपने प्रयोजक विश्ववविद्यालय/संस्थाान से परिचय पत्र प्रस्तु त करने के अलावा अपने राजनयिक मिशन से परिचय पत्र प्रस्तुात करना अपेक्षित है। शोधकर्ता नामांकन के समय निर्धारित आवेदन (प्रपत्र - 8) पत्र भरकर अभिलेख के अध्यतयन की अनुमति प्राप्तव करें। राष्ट्री य अभिलेखागार के भवन में आसान प्रवेश के लिए शोधकर्ताओं से अपना परिचय पत्र लाने का अनुरोध किया जाता है।